‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ का सीएम धामी ने दिया संदेश, पिरूल की सूखी पत्तियां वनाग्नि का बनता है सबसे बड़ा कारण
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर जंगल में बिखरी हुई पिरूल की पत्तियों को एकत्र करते हुए जन-जन को इसके साथ जुड़ने का संदेश दिया। पिरूल की सूखी पत्तियां वनाग्नि का सबसे बड़ा कारण होती हैं। मेरा प्रदेश की समस्त जनता से अनुरोध है कि आप भी अपने आस-पास के जंगलों को बचाने…